Homeरायगढ़ न्यूजविश्व बाल दिवस' के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर से...

विश्व बाल दिवस’ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर से निकली गई रैली

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बालिका एवं बालक गृह जशपुर का किया निरीक्षण

जशपुर विश्व बाल दिवस’ के अवसर पर आज सुबह 9:00 बजे श्री मन्सूर अहमद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर,श्रीमती गीता नेवारे प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश जशपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर,श्री डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, श्री महेश कुमार राज,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर एवं लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जशपुर के श्री सुदेश कुमार गुप्ता,श्रीमती बीमा चौहान, श्री दीपक विश्वकर्मा, श्री अभिषेक गुप्ता तथा समस्त जिला न्यायालय,परिवार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर परिसर से महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या विद्यालय के छत्राओं के साथ रैली व प्रभात फेरी निकाली रैली बाल उद्यान से होते हुए न्यायालय परिसर जशपुर वापस लाया गया इसके उपरांत श्री मन्सूर अहमद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर,श्रीमती गीता नेवारे प्रधान कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, श्री डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर एवं श्री महेश कुमार राज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर द्वारा श्री सुदेश कुमार गुप्ता चीफ लीगल डिफेंस कौंसिल व श्री दीपक विश्वकर्मा असिस्टेंट लीगल डिफेंस कौंसिल के साथ बालिका एवं बालक गृह जशपुर का निरीक्षण किया गया।

spot_img

Must Read

spot_img