Homeरायगढ़ न्यूजरायगढ़:रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

रायगढ़:रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

श्रद्धालुओं ने कहा शासन की योजना से अयोध्या धाम के साथ काशी विश्वनाथ के हुए दर्शन

रायगढ़,13 नवंबर 2024/राम लला दर्शन योजना से अयोध्या धाम की यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलकर उनका आभार जताया। रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया भी इस दौरान उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार की योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राम लला जन्मभूमि के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अयोध्या के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर मिल रहा है।सबसे अच्छी बात यह है कि यात्रा में आने जाने और रुकने की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती। सारा इंतेज़ाम शासन के द्वारा हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व कि बात है कि राम लला दर्शन योजना से श्रद्धालुओं को अपने प्रभु श्री राम के दर्शन करवाने का अवसर हमें मिल रहा है। हम आगे तीर्थ यात्रा योजना पुनः शुरू करने जा रहे हैं। इससे देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का मौका प्रदेश के लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर श्री सुभाष पांडेय, श्रीमती शीला तिवारी, श्री श्रीकांत सोमावार सुमित्रा यादव, धनेश्वरी केहरा, तारा साव, जगमति साहू, सावित्री साहू, रमेश साव और मोहन यादव ने मुख्यमंत्री श्री साय से मिलकर उनका आभार जताया।

spot_img

Must Read

spot_img