रायगढ़ रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम नौरंगपुर के छबिश्वर प्रसाद पटेल ने दिल्ली के प्रतिष्ठित TERI स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अपने शोध कार्य में थर्मल एनर्जी स्टोरेज पर अनुसंधान किया, जिसमें उन्होंने तापीय ऊर्जा को कार्बनिक पदार्थ में भंडारण करने के तरीकों पर प्रायोगिक परीक्षण किया।छबिश्वर प्रसाद पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय स्कूल/कॉलेज से प्राप्त की और बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उनके पिता विशेश्वर प्रसाद पटेल एक व्याख्याता हैं और उनकी माता शांति पटेल एक गृहणी हैं।TERI स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज में उनके शोध कार्य को प्रोफेसर नकी अनवर के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। यह उपलब्धि न केवल छबिश्वर प्रसाद पटेल के लिए बल्कि उनके परिवार,समाज और रायगढ़ जिले के लिए भी गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर छबिश्वर प्रसाद पटेल ने कहा,मैं अपने परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस उपलब्धि तक पहुंचने में मदद की।



