Homeरायगढ़ न्यूजकुड़ेकेला में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरविभागीय योजनाओं से...

कुड़ेकेला में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरविभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही

रायगढ़/धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम-कुड़ेकेला में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यहां विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शिविर से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त 69 आवेदनों में से 25 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी प्रकार आज आयोजित शिविर में 401 आवेदनों में से 95 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है। शिविर में कुड़ेकेला सहित आस-पास के ग्रामीण पहुंचे थे।विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर एक अच्छी पहल है। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन खुद पहुंच रहा है। जिसके माध्यम से ग्रामीणजन अपने गांव में ही अपनी समस्याओं को जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने रख पा रहे है। उन्होंने सभी को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार जनपदों के गांवों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से धरमजयगढ़ में 84 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन चुके है। इसे शत-प्रतिशत करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं सचिवों की बैठक ली गई है। इसमें से ऐसे लोग छुटे हुए है जो बाहर है अथवा रोजगार के लिए दूसरे जगह कार्य कर रहे है,उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। इसी तरह पेंशन के हितग्राहियों के आधार एवं बैंक लिंकेज का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मनरेगा के जॉब कार्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है,ताकि राशि वितरण के कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने कहा कि धरमजयगढ़ में 7 हजार से अधिक आवास स्वीकृत कर राशि प्रदान की जा चुकी है।

spot_img

Must Read

spot_img