Homeरायगढ़ न्यूजपूर्व विधायक प्रकाश नायक ने तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की,कहा-बिना व्यवस्थापन तोड़...

पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की,कहा-बिना व्यवस्थापन तोड़ फोड़ गलत

रायगढ़ नालन्दा परिसर के लिए प्रशासन द्वारा मरीन ड्राइव में तोड़फोड़ किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की तानाशाही और आतंक करार दिया है।पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि नालंदा परिसर बनाया जाना ठीक है लेकिन उसके लिए सुबह सुबह तड़के लोगों को आवास विहीन कर देना गलत है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार आतंक फैला रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन चाहती तो पास के ही 30 फिट जमीन को भी ले सकती थी लेकिन उन्होंने लोगों को आतंकित करके घर तोड़ने को प्राथमिकता दी।उन्होंने आगे कहा है कि बिना व्यवस्थापन किए एकदम सुबह जब ज्यादातर लोग सो रहे होते हैं तब किसी का आशियाना बर्बाद कर देना किसी भी तरीके से उचित नहीं है। विध्वंस करके नवनिर्माण नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी और हम सब इसके विरोध में पीड़ितों के साथ हैं और उनके साथ संघर्ष करेंगे।

spot_img

Must Read

spot_img