Homeरायगढ़ न्यूजट्रेलर मालिक संघ ने अन्नकूट पर भंडारा लगाकर बांटा भोजन

ट्रेलर मालिक संघ ने अन्नकूट पर भंडारा लगाकर बांटा भोजन

पहला आयोजन हुआ सार्थक,अब हर साल अन्नकूट पर लगेगा भंडारा

रायगढ शहर के ट्रेलर मालिक संघ ने दीपावली के अगले दिन शनिवार को अन्नकूट पर भंडारा लगाकर भोजन बांटने का आयोजन किया,जो पहली बार हुआ। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया और उन्हें अन्नकूट की शुभकामनाएं दीं।इस आयोजन की विशेषता यह रही कि संघ ने भोजन वितरण के जरिए गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता की साथ ही अपनी सामुदायिक भागीदारी निभाते हुए आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और संघ के प्रयासों की सराहना की। ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि यह आयोजन न केवल गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए था,बल्कि समुदाय को एक साथ लाने और अन्नकूट की भावना को बढ़ावा देने के लिए भी था।पहली बार यूनियन का प्रयास सार्थक होने से उत्साहित ट्रेलर मालिक संघ ने अब हर साल अन्नकूट पर्व पर भंडारा लगाने का इरादा स्पष्ट किया। सीएमओ तिराहा स्थित व्यावसायिक कांप्लेक्स मे संचालित ट्रेलर मालिक संघ कार्यालय परिसर मे आयोजित अन्नकूट के विशाल भंडारा प्रसाद मे नगर के गणमान्य सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे मे पंगत मे भोजन प्रसाद परोसने के साथ साथ टिफिन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी ताकि अन्नकूट पर्व के प्रसाद का पुण्य ज्यादा से ज़्यादा लोगों को प्राप्त हो।कार्यालय परिसर मे ही विगत एक साल से अनवरत बाबा की रसोई चल रही है।आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संघ का एक सफल प्रयास रहा।बाबा की रसोई मे प्रतिदिन ढाई से तीन सौ तक जरूरतमंद लोग भोजन प्राप्त करते हैं।इस सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रखने मे संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों का सकारात्मक योगदान है। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में संघ के संरक्षक सतीश चौबे,सचिव कमलेश सिंह,दिलीप मिश्रा,अजय प्रताप सिंह,नितिन शर्मा आदि बड़ी संख्या मे संघ के पदाधिकारी और सदस्यों की उत्कृष्ट भूमिका रही।

spot_img

Must Read

spot_img