
रायगढ़ जिले के कोड़ातराई के समीपस्थ ग्राम सुर्री निवासी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री खीरसागर नायक के बड़ी मां श्रीमती केंवराबाई नायक की दशकर्म कार्यक्रम व शोक श्रद्धांजलि सभा में रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल होकर स्व.श्रीमति केंवराबाई जी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजन श्री अमृतलाल नायक,श्री हेमलाल,श्री बालानंद,श्री टेकलाल,श्री जय,श्री दिनेश,श्री उमाशंकर,श्री राजेश्वर,श्री हर्ष,श्रेयश दिशांत एवं समस्त नायक परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की एवं उन्होंने इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्मा को परम शांति और मोक्ष की प्राप्ति हो ऐसी कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती केंवरा बाई नायक धार्मिक एवं सामाजिक मिलनसार की महिला थी,वह अपने मिलनसारिता के लिए भी गांव में पहचान रखती थी।दशगात्र व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमृत सिंह जटाल,रविंद्रर भाटिया,नगर पंचायत पुसौर उपाध्यक्ष मोहित सतपथी,अनुपम पाल,अनिल पटेल,विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।



