Homeरायगढ़ न्यूजसांस्कृतिक आयोजन से विकसित होती है समाज मे प्रेम और एकजुटता: महापौर...

सांस्कृतिक आयोजन से विकसित होती है समाज मे प्रेम और एकजुटता: महापौर जानकी


आदिवासी महिलाओं के करमा नृत्य से उत्सव के रंग मे रंगा ईशानगर

रायगढ़ शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर जहां माता की भक्ति मे समूचा शहर सराबोर दिखा वहीं नवरात्रि महोत्सव की धूम के बीच अष्टमी तिथि पर आदिवासी परंपरा और संस्कृति को कायम रखते हुए नगर के वार्ड क्रमांक चार ईशानगर मे धार्मिक परंपरा के अनुरूप संगीतमय करमा नृत्य कर आदिवासी समाज की महिलाओं युवतियों ने पूरे मुहल्ले को उत्सव के रंग मे रंग दिया।इस अवसर पर यहां की महिलाओं ने कुल 4 टीमें बनाकर अलग अलग थीम पर डांस किया जिन्हें निर्णायकों द्वारा बतौर प्रतियोगिता के रूप मे प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में घोषित कर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।यहां यह बताना लाज़िमी होगा कि वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद और शहर सरकार मे महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू के प्रयास से लगातार तीसरी बार ईशानगर की आदिवासी समुदाय धार्मिक अनुष्ठान और परंपरा से जुड़कर गीत नृत्य और अनेकों तरह के सांस्कृतिक सामाजिक आयोजन के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को जीवंत बनाने का कार्य कर रहे हैं जिसकी खूब सराहना भी हो रही है। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने न सिर्फ आदिवासी महिलाओं के करमा नृत्य मे उनका साथ दिया बल्कि अपने उद्बोधन मे उनके उत्साह और भागीदारी की प्रसंशा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण करमा नृत्य जाति धर्म संस्कृति को जीवंत रखने के लिए माताओं बहनों के द्वारा की गई प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय है।इस तरह के अयोजन से हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए दिशा मिलती है।समाज मे प्रेम एकजुटता,भाईचारा के साथ साथ महिलाओं युवतियों को सजने संवरने का अवसर और सांस्कृतिक समृद्धि का संचार होता है।महापौर ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया और बधाई दी।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने आदिवासी महिलाओं के करमा नृत्य के अनूठे अंदाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान दौर मे जहां महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी आए दिन मामले सुनने को मिल रहे हैं ऐसे मे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन भी महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने का शुभ संकेत है।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी,पार्षद रमेश भगत और महिला पार्षद श्रीमती रंजना पटेल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतियोगी महिला टीमों के द्वारा आदिवासी परंपरा के अनुरूप नृत्यसंगीत करते हुए अतिथियों के हस्त प्रक्षालन से किया।सभी प्रतियोगी टीमों को निर्णायक की भूमिका मे सेवा निवृत्त शिक्षक रामेश्वर भगत और पार्षद रमेश भगत के द्वारा निष्पक्ष अंक प्रदान किए गए जिसमे प्रथम चिंटूपारा टीम को अंक 10,द्वितीय खा खा पारा टीम को अंक 8 और तृतीय रसिका पारा टीम को अंक 6 हासिल हुए।वहीं ईशानगर की चौथी टीम जो प्रतियोगिता मे शामिल न होकर भी नृत्य प्रदर्शन कर दर्शकों को मुग्ध किया उन्हें सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पास्टर भारत तिग्गा और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमृत काटजू ने किया।इस अवसर पर स्थानीय महिला पुरुष दर्शकों की बढ़ चढ़ कर उपस्थिति रही।

spot_img

Must Read

spot_img