रायगढ़ नगर निगम के पार्षदगणों ने 9 अक्टूबर को निगम कार्यालय प्रांगण में धरना देने की बात कही है उक्त धरना प्रदर्शन की मुख्य वजह यह है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस वर्ष रायगढ़ नगर निगम महापौर निधी, पार्षद निधी 48 वार्डों में नहीं भेजा गया है साथ ही साथ विगत 10 माह से संधारण मरम्मत मद से भी छोटे-छोटे मरम्मत कार्य नहीं होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण आम जनमानस में पार्षदों के प्रति आकोश व्याप्त है।
अतएव शासन से उक्त निधियों की राशि न प्राप्त होने से और शहर के सभी वार्डों में मरम्मत कार्य नहीं होने के विरोध में नगर निगम प्रांगण में 09 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जावेगा।उक्ताशय का पत्र माननीय अनुविभागीय अधिकारी को सौंपते हुए प्रतिलिपि माननीया महापौर रायगढ़, माननीय सभापति नगर निगम ,रायगढ व आयुक्त महोदय नगर निगम को प्रतिलिपि प्रेषित कर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम करने से अवगत भी करा दिया गया है।



