Homeरायगढ़ न्यूजसरकारी स्कूल खिचरी में भव्य मेगा पीटीएम का हुआ आगाज

सरकारी स्कूल खिचरी में भव्य मेगा पीटीएम का हुआ आगाज

बरमकेला सरकारी स्कूलों में राज्यव्यापी मेगा पीटीएम आयोजन हेतु 5अक्टबर को निर्देशित किया गया है आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय खिचरी में भब्य पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसमें पालकों, विशेषकर माताओं व बुजुर्गों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय को विद्यालय से जोड़ना था। प्रधान पाठक सरिता सिदार ने बताया कि बच्चों की मासिक व त्रैमासिक परीक्षा फल बताया गया,तथा उनका परीक्षा कापी को समुदाय के सामने प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुनीता यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय का नवाचार सामाजिक शैक्षिक अंकेक्षण पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। समुदाय के सामने बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। समुदाय से व्यक्ति बच्चों से प्रश्न करते हैं और बच्चों के द्वारा उसका तर्कसंगत जवाब दिया जाता है समुदाय के सामने सभी बच्चों ने मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान से संबंधित संविधान की किताबों को पढ़ा शिक्षिकाओं के द्वारा बाल पोषण आहार के रूप में प्रति दिवस स्वंय के व्यय से बच्चों को दुध पिलाया जा रहा है। समुदाय के सामने बच्चों को दुध पिलाया गया। गणितीय कौशल का अदभुत प्रदर्शन किया गया। नवाचारी शिक्षिका कुसुम साहु ने हमारे संवाददाता को बताया कि शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विशेष रूप से सहयोग दिया है। व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हमारे बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी सम्मानित किया गया है। इनकी रही उपस्थिति*इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनोहर पटेल व मीडिया से संजय मानिकपुरी सहित सुनीता विश्वकर्मा,भानुमती महंत,सविता चौहान,गुरबारी चौहान,उत्तरा निषाद,आशा चौहान,लीला चौहान उपस्थित रहे।

spot_img

Must Read

spot_img