
पंचायती धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 350 बुजुर्गों का सम्मान
रायगढ़। बुजुर्ग देश की वो जड़ होते हैं, जिनके सहारे पर सामाजिकता का पेड़ हरा-भरा होता है और अनुभव तथा संस्कार जैसी अपनी टहनियों, पत्तियों के सहारे बड़ा होता जाता है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हम सभी को संकल्प करना चाहिए कि केवल अपने नहीं बल्कि अपरिचित बुजुर्गों का भी समाज में पूरा सम्मान सुनिश्चित हो।उक्त उद्गार ज़िले के संवेदनशील कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने नगर के पंचायती धर्मशाला में 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। श्री गोयल इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे।समारोह में सभी धर्म के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।शहर के स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में प्रतिवर्ष की भांति 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखर समाजसेवी संतोष अग्रवाल सत्तू सेठ संचालक सावित्री राइस मिल एवं गोपाल अग्रवाल ने की।वरिष्ठ नागरिक कल्याण के प्रति समाज की प्रतिबद्धता को चिन्हित करने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार सुबह 11 बजे आचार्य विनोबा भावे की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में रायगढ़ व सारंगढ जिले के 350 बुजुर्गों को श्रीमती सुनीता गोपाल अग्रवाल एवं संस्था की महिला विंग द्वारा तिलक लगाकर,शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने संबोधन में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि वह समाज और परिवार सदैव उन्नतशील रहता है जो बुजुर्गों का आदर व सम्मान करता है।कलेक्टर गोयल ने शासन की वृद्धजनों के लिए संचालित प्रत्येक हितैषी योजना का ज़िले में भरपूर लाभ दिलाने हेतु पूर्ण प्रयास का विश्वास दिलाया।साथ ही बुजुर्गों की हर समस्या का यथासंभव प्रत्यक्ष मुलाकात कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।संबोधन की कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बुजुर्गों को सामाजिक व कानूनी सुरक्षा सुलभ तथा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
उत्कृष्ट समाज सेवा की अनूठी मिसाल है सत्तू और गोपाल की जोड़ी
विगत 16 वर्षों से वृद्धजन सम्मान समारोह के आयोजन के सूत्रधार तथा पंचायती धर्मशाला के पदाधिकारी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सत्तू सेठ एवं सचिव गोपाल अग्रवाल के समाजसेवा की मुक्त कंठ से सराहना की गई। इनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और जनता,नागरिक समाज एवं अन्य निकायों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।इनका उद्देश्य अंतर-पीढ़ीगत बंधन के महत्व पर जोर देने के साथ-साथ सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान को पहचानना और उनके कल्याण के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाना भी है।अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 का सफल आयोजन इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि वरिष्ठ नागरिकों को वह देखभाल,सम्मान और अवसर मिले, जिसके वे हकदार हैं।संस्था बुजुर्गों के लिए एक समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित है और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा।इस अवसर पर संस्था के सचिव गोपाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे पितृ पक्ष में समाज के लिए यह आह्वान किया कि जो पूर्वज हमारे बीच नहीं हैं उन्हें पूजने से पूर्व जो हमारे श्रेष्ठ वरिष्ठ बुजुर्ग मौजूद हैं उनको पूजना,उनका सम्मान करना अधिक श्रेयस्कर होगा और जीवन मे निश्चित ही इसका लाभ किसी न किसी रूप मे मिलेगा।इस आयोजन को सफल बनाने में तीन सेवा भावी संस्थाएं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला,मित्रकला महिला समिति व छग पेंशनधारी कल्याण संघ ने सामूहिक भूमिका का निर्वहन किया वहीं प्रदेश के बडे़ उद्योग समूह एन आर इस्पात ग्रुप के मालिक नंदकिशोर अग्रवाल व संतोष अग्रवाल सावित्री राइस मिल का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम मे पंचायती धर्मशाला के पदाधिकारियों मे राजकुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल,आनंद बेरीवाल,सुभाष चिराग,सुरेश गोयल,जयभगवान,नरेश अग्रवाल,मित्रकला महिला से श्रीमती सुनीता अग्रवाल,शीतल,पायल,रश्मि, रूपाली,गरिमा,रीना अग्रवाल, पेंसनधारी कल्याण से के.एल. बरेठ,श्रीमती फैड्रिक आदि की उत्कृष्ट भूमिका रही।



