
रायगढ़ उमरा करके मक्का मदिना शरीफ से लौटे जायरीनों का इस्तेकबाल किया गया नागपुर से दो लोग जिसमे साजन बेगम,मो,राकिब रुस्तम पटेल जो की शेख ताजीम की बड़ी बहन व भांजा सऊदी अरब में उमराह करके नागपुर ताज बाग ज्यारत करने पॅहुचे उसके बाद शालीमार एक्स्प्रेस से अपने अम्मा भाइयों से मिलने अपने घर रायगढ़ इंदिरा नगर पॅहुचे रायगढ़ में आलीशान बी अम्मा भाई मरहूम शेख हासम,शेख आजम,शेख अजीम शेखताजीम (पत्रकार)शेख मुस्ताक,भाभी मुनी बेगम,अख्तरी बेगम,अमीना बानो,शबीना बेगम,शेख फारुख,रज्जाक खान,शेख शाहरुख ने फूल माला से घर मे गर्मजोशी से इस्तेकबाल किया मुसलमानों की सबसे पाक जगह और महतापूर्ण हज यात्रा के बाद उमराह को अक्सर छोटी यात्रा के रुप मे माना जाता है यह मुस्लिमो के लिए महतापूर्ण है इस्लाम के मानने वाले के अनुसार जीवन मे कम से कम एक बार जो हज में नही जा पाते उनकी खुवाईस होती है कि वो उमराह में जा सके उमराह जायरीनों ने बताया कि उमराह 15 दिन की होती है



