Homeरायगढ़ न्यूजकुसुमकसा के पास मालगाड़ी में पत्थरबाजी की घटना दुर्ग रेलवे आर,पी,एफ पुलिस...

कुसुमकसा के पास मालगाड़ी में पत्थरबाजी की घटना दुर्ग रेलवे आर,पी,एफ पुलिस ने एक अपचारी बालक को पकड़ा

दुर्ग छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा से लौह अयस्क खदान में भरकर दुर्ग आ रही मालगाड़ी पर बुधवार को ग्राम कुसुमकसा के पास पत्थरबाजी की घटना घटित हुईं हैं। जिससे लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख के सिर पर गंभीर चोट आई है। पायलट ने मालगाड़ी को बालोद स्टेशन पर खड़ी कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।आर पी एफ पोस्ट द्वारा दिनांक–25.09.2024 को मालगाड़ी संख्या डीबीसी 235 के लोकों पायलट को कुसुमकासा एडवांस स्टार्टर के पास पत्थर लगने के संबंध में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर से सुचना मिलने के पश्चात घटनास्थल क़रीब 60 किमि दूर होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्ग पोस्ट प्रभारी एस के सिन्हा ने आरपीएफ़ दल्ली राजहरा के पोस्ट प्रभारी एवम् दल्लीराज़हरा थाना प्रभारी को तुरंत स्टाफ भेजने हेतु अनुरोध किया जिन्होंने आरपीएफ़ प्रधान आरक्षक जे एल कौशल तथा दल्ली राजहरा थाना के स्टाफ को घटना स्थल पर भेजा,दुर्ग पोस्ट प्रभारी एस के सिन्हा भी अपने स्टाफ के साथ मौक़े पर पहुँचे। वहाँ मौजूद आरपीएफ़ स्टाफ के द्वारा अपचारी बालक 13 वर्ष व उसके पिताजी को घटना स्थल पर रोक कर रखा गया था।कुसुम कसा स्टेशन के ऑन ड्यूटी पॉइंट्स मैन घटनास्थल पर मौजूद थे उनसे पूछताछ करने पर बताया कि उसने उस बालक को पत्थर लेकर आते देखा था,इस संबंध में उनका बयान दर्ज किया गया एवं आरोपी अपचारी बालक उम्र 13 वर्ष पिता कुशल जोगी पेशा-घूम घूम कर जीवन यापन करना का बयान दर्ज किया गया जिसमें उसने खेल खेल में मालगाड़ी पर पत्थर फेंकना स्वीकार किया।उक्त घटना के संबंध में दल्ली राजहरा पहुंच कर मालगाड़ी के चालक का बयान लिया गया जिसने बताया कि लाइन क्लियर होने के कारण गाड़ी थ्रू जा रही थी घटनास्थल के दोनों तरफ़ ऊँचा टीला था,चोट लगने के बाद वे बालोद पहुँचे तथा डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें हॉस्पिटल से बिना टाका लगाये दवा देकर छोड़ दिया गया।उक्त के संबंध मे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग में पोस्ट केस नंबर 2770/24 दिनांक 25/9/2024 धारा 153 रेल अधिनियम पंजीबद्ध किया गया एवम् अपचारी बालक को दिनांक 25/9/2024 को बाल न्यायालय, पुलगांव,दुर्ग में प्रस्तुत किया जाएगा।

spot_img

Must Read

spot_img