Homeरायगढ़ न्यूजशोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने अशरफ़ के घर पहुंचे कांग्रेसी

शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने अशरफ़ के घर पहुंचे कांग्रेसी

रायगढ़ शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,दो बार के पार्षद,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मो.अशरफ़ के आकस्मिक निधन से नगर समेत ज़िला कांग्रेस मे शोक का वातावरण निर्मित है।रविवार की शाम पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश मेहर,दिनेश जायसवाल, संतोषरॉय,संतोष अग्रवाल,हरेराम तिवारी आदि नेताओं ने गौशालारोड़ स्थित मरहूम मो.अशरफ खान के घर पहुंच कर शोक संतप्त उनके सुपुत्र आमीर और सुपुत्री फरजाना को दुख की इस घड़ी मे ढाढ़स बंधाया।वहीं पीड़ित परिवार से मरहूम के अग्रज हाजी मो.इकराम,हाजी मो.अबरार सदर,अनुज मो.अकरम सर आदि परिवार जनों के बीच कुछ समय बैठकर संवेदना प्रकट की।वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि अशरफ़ खान जैसे उत्साही और आम जन के हित के लिए समर्पित कर्मठ नेता के आकस्मिक निधन से कांग्रेस को जो छति हुई है उसकी भरपाई संभव नहीं।

spot_img

Must Read

spot_img