Homeरायगढ़ न्यूजमो,अशरफ खान को श्रद्धाजलि देने उनके निवास पहुच रहे है लोग

मो,अशरफ खान को श्रद्धाजलि देने उनके निवास पहुच रहे है लोग

27 सितंबर शाम 5 बजे से 8 बजे तक शोक संपत परिवार एवं आत्मा की शान्ति हेतु समय रखा गया है

रायगढ़ नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मो.अशरफ खान का उपचार के दौरान गुजरात के नडियाद में इंतकाल हो गया था हवाई मार्ग से अहमदाबाद से लाकर रायपुर से सड़क मार्ग से होते हुए बेसब्री से इंतज़ार करते हुए परिजन,दोस्त,अहबाब,की भारी उपस्थिति में,ईशा की नमाज के बाद बेलादुला कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया परिजनों के द्वारा 27 सितंबर तक शाम 5 से 8 बजे तक शोक सम्पंत परिवार एवं आत्मा की शांति हेतु समय रखा गया है ।

spot_img

Must Read

spot_img