रायगढ़ 21 सितंबर 2024 / विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री धनाराम जाटवर के द्वारा शहर के चांदमारी,चक्रधर नगर,पी एम श्री नटवर स्कूल,व कार्मेल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया शाश्कीय हाई स्कूल के छात्रों से चर्चा भी की इस दौरान शासन के द्वारा छात्रों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली और छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया बी,ई,ओ जाटवर ने पी एम श्री इंग्लिश मीडियम नटवर स्कूल,चक्रधर नगर,कार्मेल स्कूल व शासकीय रवि शंकर चांदमारी स्कूल का जायजा लिया एवं किसी प्रकार की अनिमिता नही पाई गई l



