Homeरायगढ़ न्यूजकांग्रेस भवन में दिवंगत अशरफ खान को श्रद्धांजलि देने हुई शोक सभा

कांग्रेस भवन में दिवंगत अशरफ खान को श्रद्धांजलि देने हुई शोक सभा

रायगढ़ जिला कांग्रेस भवन में दिवंगत अशरफ खान को श्रद्धांजलि देने हेतु शोक सभा कार्यक्रम हुआ जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेस जनों को बताया कि अशरफ खान कांग्रेस के ऊर्जावान जनप्रिय व हँसमुख व्यक्तित्व वाले नेता थे उन्होंने नगर पालिका परिषद में बतौर पार्षद व उपाध्यक्ष का दायित्व भी सम्हाला था,कोविड अवधि में भी उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों से लोगों के बीच जाकर कार्य किया था वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ हर वक़्त जिम्मेदारी से कार्य करते थे व सरल साधारण नेता के रूप में उन्होंने खुद को स्थापित किया था उनके असमय निधन से रायगढ़ कांग्रेस परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।शोकसभा कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनकी स्मृति तस्वीर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए व दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक पांडेय पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर माननीया जानकी काटजू,प्रभारी महामन्त्री द्वय विकास शर्मा व शाखा यादव,हरेराम तिवारी,संतोष अग्रवाल,शेख ताजीम विकास ठेठवार,राकेश पांडेय,संतोष चौहान गुरुजी,सूरज उपाध्याय,संतोष बोहिदार,वसीम खान,विनोद कपूर,रिंकी पांडेय,सत्य प्रकाश शर्मा आशीष शर्मा,अभिषेक शर्मा,रितेश शर्मा,शकील अहमद,वकील अहमद,सैय्यद इम्तियाज,इब्राहिम अली,दीपक उराँव,नरेश जायसवाल, विजय जायसवाल,राजेश कछवाहा,गणेश घोरे,रंजना पटेल,लता खुंटे,दुष्यंत देवांगन,अनुराग गुप्ता,घासीदास महन्त,सुनीता मिंज,शारदा सिंह महन्त ,राजू टोप्पो सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img