Homeरायगढ़ न्यूजकांग्रेसियों ने भाजपा नेता बिट्टू व शिवसेना विधायक गायकवाड़ के पुतले उनकी...

कांग्रेसियों ने भाजपा नेता बिट्टू व शिवसेना विधायक गायकवाड़ के पुतले उनकी बदजुबानी के कारण फूंके

“कांग्रेसियों ने कहा राहुल जी के बढ़े नाखून भी हमारी जान से ज्यादा कीमती हैं”

रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में आज संध्या 5 बजे स्टेशन चौक पर विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, रवनीत सिंह बिट्टू, रघुराज सिंह और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा दिए गए बयानों के जवाब में किया गया । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 11 सितंबर को भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान श्री मारवाह ने राहुल गांधी को खुलेआम धमकी दी थी, चेतावनी दी थी कि उनका हश्र उनकी दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा ही होगा, जिनकी हत्या कर दी गई थी। श्री गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की भी पेशकश की थी।आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम व आयोजित विरोध प्रदर्शन में, अनिल शुक्ला ने राहुल गांधी जी के लिए कहीं गई अमर्यदित टिप्पणी की निंदा की और भाजपा नेताओं पर ‘आतंकवादी जैसी’ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, के बारे में अनुचित टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।” श्री शुक्ला ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की सुरक्षा और गांधी परिवार की विरासत के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं।अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस टिप्पणी के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग भी अनिल शुक्ला ने की। उन्होंने मांग की, “केंद्रीय मंत्री भी इसी तरह की बातें कर रहे हैं। उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए और भाजपा से निलंबित भी किया जाना चाहिए।अनिल शुक्ला ने कहा कि “हम सभी कांग्रेसजन राहुल गांधी के लिए सुरक्षा कवच बनने को तैयार हैं। उनके बढ़े नाखून भी हमारी जान से ज्यादा कीमती है।”इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी काटजू,प्रभारी महामन्त्री द्वय विकास शर्मा व शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय, नारायण घोरे पूर्व एल्डरमैन, शकील अहमद सेवादल संगठक,संतीश बोहिदार,संतोष चौहान,आशीष शर्मा, विनोद कपूर, रिंकी पांडेय, अमृत काटजू,वकील अहमद,संतोष कुम्हार,सैय्यद इम्तियाज,नमन पटेल दादू,रंजना पटेल,संदीप अग्रवाल,देव साहू, राजेश कछवाहा,यश यादव,इब्राहिम अली,गणेश घोरे,गौरव साव,सत्य प्रकाश शर्मा,राजेन्द्र धिरहि, रत्थु जायसवाल,विजय टंडन,सगेश चरण तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

spot_img