Homeरायगढ़ न्यूजआज स्कूलों में होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर

आज स्कूलों में होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्कूलों में 19 सितम्बर को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। सारंगढ़ के मोना मॉडर्न स्कूल और बरमकेला ब्लॉक के ग्राम लेंध्रा के सरस्वती शिशु मंदिर सहित बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम करियाटार, मुडपार, तिलाईपाली टेंगनाकछार, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम गोड़ीहारी, केडार, गुडेली, मौहाढोढा, डडाईडीह, बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पिहरा तथा बिरनीपाली के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर की जरूरत होती है इसलिए स्कूली बच्चे और नागरिकगण, जब भी आयुष्मान कार्ड बनाने जाएं तो राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड और ओटीपी के लिए आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूर रखें।

spot_img

Must Read

spot_img