Homeरायगढ़ न्यूजनलवा स्टील एंड पवार लिमिटेड में शिल्पदेव भगवान श्री विश्कर्मा जयंती हर्षोल्लास...

नलवा स्टील एंड पवार लिमिटेड में शिल्पदेव भगवान श्री विश्कर्मा जयंती हर्षोल्लास से संपन्न

रायगढ़ नलवा स्टील एंड पवार लिमिटेडमे सृजन एवं शिल्प के देव भगवान श्री विश्कर्मा जी की स्थापना कर उनकी जयंती पारंपरिक ढंग से श्रद्धा एवं धूम धाम से मनाई गई रोलिग मिल परिसर स्थित आकर्षक पंडाल में भगवान श्री विश्कर्मा जी की मूर्ति स्थापित कर पूरे मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा आराधना कर समस्त छेत्र वासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई प्रात संयंत्र निदेशक एवं प्रमुख श्री एस एस राठी जी के द्वारा संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ पूजा अर्चना कर कर्मचारियों श्रमिको एवं समस्त अंचल वासियों के खुशी याली हेतु प्रार्थना की गई ततपश्चात प्रशाद वितरण किया गया सुख एवं समुद्धि तो मिलती ही है साथ ही भगवान दुर्घटनाओं आदि से सभी की रक्षा भी करते है संयंत्र निदेशक एवं प्रमुख अपने समोबधन में कहा कि अपने कार्य का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वाहन भी भगवान श्री विश्कर्मा की सच्ची सच्ची अराधना है l संयंत्र के समस्त कर्मचारी एवं श्रमिको ने पूरे उत्साह के साथ भगवान श्री विश्कर्मा जी के आराधना हेतु विगत दिनों से तैयारियां की थी नलवा स्टील एंड पवार लिमिटेड में स्थित समस्त विभागों जैसे रोलिंग मिल डीआर आई एस एमएस पावर प्लॉट गैरेज आदि में भी विधि विधान से श्री विश्कर्मा जी की पूजा अर्चना की गई एवं समस्त आंगतुकों को मिष्ठान एवं प्रसाद वितरण किया गया l

spot_img

Must Read

spot_img