बुधवार को रात 9 बजे:ईशा बाद बेला दुला कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक की जायेगी
रायगढ़ नगर निगम के पूर्व सभापति,पूर्व पार्षद अशरफ खान का आज सुबह 9.30 बजे मूलजीभाई पटेल यूरोलॉजिक हॉस्पिटल,नाडियाड,गुजरात में हृदय गति रुकने के कारण इंतकाल व निधन हो गया है वे पेट एवं किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे । 23 जुलाई से तबीयत बिगड़ने के कारण वे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में राहत नहीं मिलने के कारण ममता हॉस्पिटल में भर्ती हुए:तत्पश्चात से गुजरात नाडियाड में 19 दिनो से मौत एवं जिंदगी की लड़ाई लड़ते हुए अंततःजिंदगी की जंग हार गए l वे हाज़ी इकराम मोहम्मद,हाज़ी मोहम्मद अबरार पूर्व अध्यक्ष जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी अकरम खान अध्यक्ष रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ के भाई,तथा आमिर खान के पिता थे l उनके जनाजे की नमाज बरोज बुधवार 18 सितंबर को ईशा के बाद,रात 9 बजे बेलादुला कब्रिस्तान में अदा कर,सुपुर्दे खाक की जाएगी ।



