
रायगढ़ नलवा स्टील एंड पवार लिमिटेड में 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यंत्र के डायरेक्टर प्लांट हेड श्री एस एस राठी जी द्वारा संयंत्र के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों के साथ संयंत्र स्थिति एडमिन प्रांगण में रुद्राक्ष और चंदन के साथअनूप प्रजाति के पौधे रोपित किये गये साथ कि वृक्षों के प्रति अपनी सहभागिता बनाये रखने के लिए उपस्थित सभी लोगो कोहरित शपथ भी दिलाई गई तथा पर्यावरण एवं पेड़ो की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया lइस अवसर पर एस एस राठी जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि यह दिवस ओजोन परत के सरंक्षण और उसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ओजोन परत हमारी स्थिति पृत्वी के वायुमण्डल में ।महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एवं यह सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैगनी किरणों में हमारी रक्षा करती है श्री एस एस राठी जी ने ओजोन के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताते हुवे कहा कि ओजोन परत छरण में त्वचा कैंसर आखों की समस्याए और पौधों की वृद्धि पर नकारात्मकता प्रभाव पड़ता है l



