Homeरायगढ़ न्यूजराज्यपाल श्री रमेन डेका ने किया श्री कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों...

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने किया श्री कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों का सम्मान

अपनी रचनाओं से श्रोताओं से खूब वाहवाही पाई कवियों ने

39वें चक्रधर समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मंच पर काव्य पाठ करने आए विख्यात कवि श्री कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, सुश्री साक्षी तिवारी, श्री सुदीप भोला श्री विनोद दौरा को शॉल,श्रीफ़ल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका,वित्त मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर-एसपी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व रायगढ के चक्रधर समारोह में आए कवियों ने अपनी प्रस्तुति, रचना से श्रोताओं से खूब वाहवाही पाई। कवियों ने हास्य और देशभक्ति प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा..।

spot_img

Must Read

spot_img