Homeरायगढ़ न्यूजवेदिका ने कथक कर दर्शकों को किया आनंदित

वेदिका ने कथक कर दर्शकों को किया आनंदित

भाव-भंगिमाओं और मुद्राओ ने किया रोमांचित

रायगढ़ 39वां चक्रधर समारोह के नौवे दिन आज सांस्कृतिक संध्या में बिलासपुर की वेदिका शरण ने मंच पर भावभंगिमाओं मुद्राओ के साथ आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।रामलीला मैदान में आयोजित चक्रधर समारोह में आज कथक में वेदिका की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को आनंदित किया। उन्होंने संगीत की धुन में अपनी कलात्मक नृत्य की अभिनव प्रस्तुति दी l 10 साल की सुश्री वेदिका शरण 6 वर्ष की आयु से कथक नृत्य में निपुण है। इनकी गुरु सुश्री अंजली ठाकुर ( लखनऊ घराना) है।

spot_img

Must Read

spot_img