रायगढ़ नई दिल्ली से आई पद्मश्री देवयानी ने चक्रधर समारोह के 9 वें दिन भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री रामदास अठावले ने उनका शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि लुईस मेले की एक डॉक्यूमेन्टरी फिल्म में भरतनाट्यम की सम्मोहक प्रस्तुति से प्रभावित, पेरिस में जन्मी पदमश्री देवयानी ने भारत आकर भरतनाट्यम की विधिवत शिक्षा, महान गुरु श्री के.जी. इलप्पा मुदलियार और कलाईमामनी व्ही.एस. मुत्थुस्वामी पिल्लई से प्राप्त की। आपने लगभग 3000 वर्ष पुरातन भरतनाट्यम नृत्य शैली की खूबसूरती, लयात्मकता और इसमें निहित आध्यात्मिक भक्ति को आत्मसात किया। देवयानी जी ने अपनी प्रथम प्रस्तुति किसी कलामंच पर नहीं, बल्कि ‘ए गर्ल फ्रॉम अमेरिका* नामक बॉक्सआफिस हिट दक्षिण भारतीय फिल्म में दी। इस फिल्म में आपने चिदम्बरम मंदिर की नर्तकी के मुख्य पात्र का अभिनय किया था। भरतनाट्यम के प्रति देवयानी जी की समर्पित निष्ठा और नृत्य-सौंदर्यबोध ने इस नृत्य को भारत की सीमाओं से परे ले जाते हुए, पूरे विश्व में सौहार्द्र शांति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना दिया। इंग्लैण्ड में भारतीय नृत्य एवं संस्कृति के उन्नयन के लिये फर्स्ट ऐशियन डान्सर आर्टिस्ट एवार्ड इन रेसीडेन्स’ सम्मान से नवाजी गई देवयानी जी डेनमार्क की महारानी के जन्मोत्सव, संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस समारोह, जर्मनी में भारतीय गणतंत्र समारोह सहित फांस, जर्मनी और ग्रीस के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजनों और अनेक नृत्य-वर्कशाप, अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार्स का संचालन सहित भारत और विश्व के लगभग सभी प्रमुख देशों के कलामंचों को अपने भरतनाट्यम के नुपूरों से शोभित किया है। ‘आई.एम.एम. टॉप कल्चरल एम्बेसडर एवार्ड फॉर एक्सीलेन्स’ और नेशनल वीमेन एक्सीलेन्स एवार्ड से सम्मानित देवयानी जी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा कला के क्षेत्र में भरतनाट्यम की अद्वितीय उपलब्धियों के लिये पदमश्री से अलंकृत किया गया। कल्चरल एम्बेसडर के भारत में पद्मश्री देवयानी भरतनाट्यम की कल्चरल रूप में प्रतिष्ठित हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अनेक पुरस्कारों और सम्मान से नवाजा जा चुका है।



