Homeरायगढ़ न्यूजतीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन को डॉ.महंत और ज्योत्सना ने दिखाई हरी झंडी

तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन को डॉ.महंत और ज्योत्सना ने दिखाई हरी झंडी

400 तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई त्रिपुर तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन

रायगढ़/छग से असम कामाख्या तीर्थ यात्रा के 400 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई त्रिपुर तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार रात रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर नेता प्रतिपक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ.चरणदास महंत तथा उनकी धर्मपत्नी एवं कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया।यह स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर को राजधानी रायपुर से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई और रात करीब 8:30 बजे रायगढ पहुंची।यहां रायगढ़ प्रवास पर पहुंचे डॉ.चरणदास महंत तथा श्रीमती ज्योत्सना महंत,सुपुत्र सूरज दास महंत,पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल व कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु तिवारी,अशोक अग्रवाल तोता,जगदीश मेहर,संतोषरॉय,संतोष अग्रवाल,हरेराम तिवारी सहित तमाम समर्थकों के साथ रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर श्रद्धालू तीर्थयात्रियों से आत्मीय भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दीं और आगे के सफर के लिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।विदित हो कि त्रिपुर तीर्थयात्रा ट्रेन के रेलवे स्टेशन पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही डॉ.महंत का काफिला रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा था जहां रेलवे के वी वीआईपी विश्राम कक्ष में डॉ. महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का समर्थकों ने स्वागत किया।इस अवसर पर रेलवे विभाग के स्टेशन इंचार्ज एएसएम,थाना आरपीएफ प्रभारी कुलदीप कुमार,जीआरपी प्रभारी डी एन श्रीवस्ताव एवं स्टॉफ,सीटीआई अनवर खान,नायब तहसीलदार दीप्ति चंद्राकर आदि बड़ी संख्या मे समर्थकों और रेल विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

spot_img

Must Read

spot_img