
शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस,अर्पित की श्रद्धांजलि
रायगढ गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्णकुमार गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी के अवसान पश्चात 13 सितंबर की शाम शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सक्ती विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत अपनी पत्नी तथा कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व सुपुत्र सूरजदास महंत के साथ केके गुप्ता के निवास पर उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे।डॉ.महंत ने सपरिवार दिवंगत के छाया चित्र पर पुष्ष अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए आत्मशांति की प्रार्थना की।शकुंतला देवी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष ने गहरा दुख जताया।डॉ.महंत ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.श्रीमती शकुंतला देवी एक धर्मपरायण विदुषी होने के साथ एक आदर्श पत्नी थीं।उनका निधन केवल पारिवारिक नहीं बल्कि सामाजिक क्षति है। उन्होंने कहा,”मैं कृष्ण कुमार गुप्ता जी और उनके परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं।”इस अवसर पर डॉ. महंत के साथ शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,महापौर कोरबा श्री प्रसाद,महापौर जानकी काटजू,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु तिवारी,अशोक अग्रवाल तोता
जगदीश मेहर,संतोषरॉय संतोषअग्रवा ल, दीपक पांडेय,सलीम नियारिया हरेराम तिवारी,शाखा यादव,मदन महंत,अमृत काटजू,शेख ताजीम,जयंत बहीदार,संतोष बहिदार,विनोद कपूर,राकेश पांडेय,आरिफ हुसैन,सत्यप्रकाश शर्मा,मृत्युंजय सिंह,उज्जवल मिरी,धरमपाल चौधरी,हीरा मोटवानी,महापौर जानकी काटजू,लल्लू सिंह,सुरेंद्र पंडा आदि कांग्रेसी नेताओं सहित गणमान्य समाज सेवी सुनील लेंध्रा,मनोज अग्रवाल श्रेष्ठा,शरणजीत सिंह सलूजा,बंटी सिंघल मिनरल्स,अग्रवाल जी आबकारी,राजीव नयन सिंह आदि नेताओं और समाजसेवियों ने भी शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।



