Homeरायगढ़ न्यूजभगवान प्रभाव से नहीं,स्वभाव से प्रसन्न होते हैंशिवम् विष्णु जी महराज*अग्रोहाधाम मे...

भगवान प्रभाव से नहीं,स्वभाव से प्रसन्न होते हैंशिवम् विष्णु जी महराज*अग्रोहाधाम मे भागवद कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष की कथा


दादरीवाल गर्ग परिवार के आयोजन की चहुंओर सराहना

रायगढ़.स्थानीय अग्रोहाधाम मे दादरीवाल गर्ग परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद्भागवत कथा पुराण के समापन दिवस 11 सितंबर बुधवार को, कलकत्ता से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. शिवम् विष्णु जी ने व्यासपीठ से बताया कि मनुष्य को मृत्यु पश्चात् मोक्ष उसके कर्मों के अनुसार मिलता है।और जीवित अवस्था मे भागवत श्रवण करने वाले को उसके जीवन काल मे ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्र हो तो सुदामा जैसा।जिसने निष्पक्ष भाव से श्रीकृष्ण से मित्रता की।व्यास जी ने सातवें और अंतिम दिन की कथा मे सुदामा चरित्र और महाराज परीक्षित मोक्ष की कथा प्रसंग पर प्रकाश डाला।कथा व्यास पीठाधीश्वर पं. शिवम् विष्णु जी पाठक ने धार्मिक अनुष्ठान के सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण के सर्वोपरी लीला, श्री रासलीला,मथुरा गमन,कंस बध, कुबजा उद्धार,रूक्मिणी विवाह, शिशुपाल बध, एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रोताओं को भक्ति रस मे डुबो दिया।राधा अष्टमी के पावन पर्व पर कथा को समापन की ओर ले जाते हुए व्यास जी ने ऐसे भजन गायन किए” मीठो रस से भरी री राधा रानी लागो राधा रानी लागो,मन खारो खारो जमुना जी ल पानी लागो।।”इस भजन संगीत ने पंडाल मे बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोता श्रद्धालूगणों को बरबस नाचने पर विवस कर दिया।पूरा वातावरण मथुरामय हो गया। व्यास जी ने जरासंध और भीम युद्ध की कथा सुनाते हुए कहा कि छल से कमाया हुआ धन कल्याणकारी कभी नहीं होता।एकबार शनि को कहीं भी जगह न मिलने पर भगवान की शरण मे जाकर बोला कि प्रभू मेरे लिए कोई जगह नही है।मै कहां रहूं?इस पर भगवान ने उसे निवास के लिए कुछ स्थान बताए जिनमे छल कपट की कमाई पर भी निवास करने की अनुमति दी।सुखदेव जी महाराज परीक्षित को बोले कि हे राजन् आपके सिर पर जो मुकुट है यह आपके बाहुबली पिता भीम के द्वारा जरासंध का छल से बध करके हासिल किया गया है,इसमें शनि का वास है। व्यास जी ने कहा कि संतों और ब्राम्हणों का सदैव आदर करना चाहिए।संतों का दर्शन ही जीवन मे कृपा है।
कथा समापन पर सभी एजमानो को मिला आशीर्वादपितृगणो के मोक्षार्थ निमित्त गत 5 से 11 सितंबर तक श्रीमद्भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन पर बुधवार को अग्रोहाधाम कथा प्रांगण मे दादरीवाल गर्ग परिवार के सभी दसों यजमान सपरिवार रमेश कुमार,राजेन्द्र अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,मनीराम अग्रवाल,कमल गर्ग, घनश्याम गर्ग,अनिल गर्ग,आनंद गर्ग,अरविंद सीटू,अशोक अग्रवाल लॉज सभी को पूरे 7 दिन तक विधि विधान और अनुष्ठान के साथ शांति पूर्ण कथा श्रवण से अति प्रसन्न, विद्वान् व्यास पीठाधीश्वर गुरुदेव पं.शिवम विष्णु जी पाठक ने यजमानों को धन धान्य से पूर्ण होने और उनके पितरों को वैकुंठधाम का आशीर्वाद प्रदान किया।सप्त्ताह भर सेवा कार्य मे जुटी रही गर्ग परिवार की युवा पीढ़ीअग्रोहाधाम मे श्रीमद् भागवत पुराण कथा के अयोजन पर समस्त गुरुजनों और श्रद्धालू श्रोताभक्तगणों के बड़ी संख्या मे आगमन को लेकर उनके स्वागत तिलक जलपान प्रसाद आदि सभी तरह की व्यवस्था और सुविधा प्रदान कर पुण्य के भागीदार बनने मे दादरीवाल गर्ग परिवार की युवा पीढ़ी से विकास अग्रवाल,विनय,विशाल पंकज,सौरभ,राहुल,गौरव,साकेत, संदेश,आशुतोष,आयुष,आदित्य, आदर्श,विशाल,आकाश,प्रियांसु, अंकित,आशु और अमन अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।भागवत कथा मे शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी,दी शुभकामनाएंदादरीवाल गर्ग परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर बुधवार की शाम नगर विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री आईएएस ओपी चौधरी भी शामिल हुए। उन्होने कथा व्यास पीठाधीश्वर पं. शिवम् विष्णु जी से आशीर्वाद लिया और उपस्थित जनमानस को अपनी शुभकामनाएं दीं।मंत्री जी ने कहा कि भागवत कथा हमे जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।इस अवसर पर अन्य राजनेता एवं गणमान्य पूर्व निगम सभापति सुरेश गोयल,भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,कौशलेश मिश्रा,डिग्री लाल साहू,दिवेश सोलंकी, रमेश बेहरा,नरेश गोरख,सतपाल बग्गा,नवीश गणगौर,विश्वजीत सरकार आयकर,संतोषरॉय,लाला गुप्ता,बब्बू टुटेजा अलंकार,रमेश बंसल,सुरेश अग्रवाल लिटी,भुवाल शुक्ला, उज्जवल मिरी,वासुदेव शर्मा वकील,सत्तू सेठ राईस, टिंकू महराज आदि गणमान्य बड़ी संख्या मे शामिल हुए।

spot_img

Must Read

spot_img