Homeरायगढ़ न्यूजएकता क्लब जशपुर के गणेश पूजा उत्सव में 15 सितंबर के भव्य...

एकता क्लब जशपुर के गणेश पूजा उत्सव में 15 सितंबर के भव्य महाआरती में शामिल होंगे श्रीमती कौशल्या साय और विजय आदित्य सिँह जूदेव

जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव जशपुर में एकता क्लब द्वारा महाराजा चौक स्थित विघ्नहर्ता गणेश भगवान के स्थापित पंडाल में पूजा अर्चना एवम महाआरती में 15 सितंबर को शामिल होंगे एकता क्लब के अध्यक्ष अभिनव सोनी ने बताया की समिति ने निर्णय के अनुसार की एकता क्लब गणेश पंडाल में पूजा अर्चना एवं महाआरती के लिए यशस्वी सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय एवं राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव को आमंत्रित किया जाये जिसके बाद अतिथियों को निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए 15 सितंबर को पूजा एवं महाआरती में शामिल होने की अनुमति दी है एकता क्लब के सभी सदस्यों ने इस पर श्रीमती कौशल्या एवं जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव का आभार जताया है और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है

spot_img

Must Read

spot_img