Homeरायगढ़ न्यूज30 बरस के बाद भारत मे नित्य करने का मौका मिला:मीनाक्षी शेषाद्रि

30 बरस के बाद भारत मे नित्य करने का मौका मिला:मीनाक्षी शेषाद्रि

चक्रधर समारोह जैसे राष्टीय महोत्सव में मुझे निमंत्रण देने का धन्यवाद

रायगढ़ बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि 30 साल के बाद भारत में नृत्य नहीं किया,वो मौका रायगढ़ से शुरू हो रहा। चक्रधर समारोह जैसे राष्ट्रीय महोत्सव में मुझे निमंत्रण देने का धन्यवाद।भगवान गणेशजी के लिए आभार पेश करूंगी,ताकि छत्तीसगढ़ के लोग मुझे याद रख सके।रहती हैं अमेरिका में,दिल मे बसता है भारत चक्रधर समारोह में अपनी कला का मुजाहिरा पेश करने रायगढ़ आईं मीनाक्षी शेषाद्रि ने होटल ट्रिनिटी में पत्रकारवार्ता में कहा कि उन्होंने 4 शास्त्रीय नृत्य शैली में शिक्षा लेने के बाद वें केवल भरतनाट्यम प्रदर्शन करती हैं, बल्कि सिखाती हुए कोरियोग्राफी भी करती हैं। भले ही वे हिंदुस्तान की सरजमीं से रुखसत लेकर अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसती हैं,मगर उनके दिल में भारत और यहां के लोग बसते हैं। जनसपंर्क विभाग के सहायक संचालक राहुल सोम व सहकारिता विभाग के उप पंजीयक जायसवाल साहब पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित थे l

spot_img

Must Read

spot_img