
रायगढ़ छ.ग.विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार,प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ न्यायाधीश/सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर रायगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर रायगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायगढ़ के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिला न्यायालय परिसर रायगढ़ में उपस्थित विधि के छात्र-छात्राएं एवं परिसर में उपस्थित आमजनों के साथ एचआईवी संक्रमण के बारें में जागरूकता लानेे एवं एड्स के बारे में शिक्षित करने और इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास करने हेतु जानकारी दिया गया। इसी अनुक्रम में प्राधिकरण का मुख्य कार्यो से नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया, आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा सहायता,यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं,श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं,मानसिक रूप से बीमारी और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं ,संवाद,डॉन,जागृति के बारे में लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं नालसा,सालसा की समस्त योजनाओं से अवगत कराना है। इस प्राधिकरण द्वारा यहॉ महिलाओं को विशेष सुरक्षा एवं सहायता दी जाती है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के कर्मचारीगण श्री गिरीश साहू, श्री देवनंदन साहू,श्री रविन्द्र बेहरा,श्री उजागर सिंह चौहान,एवं पैरालीगल वालिंटियर्स,हरीश षडंगी,आयुश देवांगन,रश्मि बेहरा,वृहस्पति सिदार,तरूण बेहरा लीगल एड डिफेंस कौंसिल के स्टॉफ भ्रमर गुप्ता,रमेश कुमार डनसेना,अभिषेक शर्मा,विधि के छात्र-छात्राएं एवं जनसामान्य उपस्थित रहे।



